कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

नॉटिंघम. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में तीन हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. साथ ही, सबसे कम पारियों में तीन हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के स्थान पर पांचवें नंबर पर काबिज हो गए. 

Advertisement
कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

Admin

  • June 18, 2015 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नॉटिंघम. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में तीन हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. साथ ही, सबसे कम पारियों में तीन हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के स्थान पर पांचवें नंबर पर काबिज हो गए. केन ने इसके लिए 73 पारियां खेली और इस तरह से भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 75 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.  

विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है जिन्होंने केवल 57 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अमला के बाद विव रिचडर्स (69), गोर्डन ग्रीनिज और गैरी कर्स्टन (दोनों 72), विलियमसन (73) और कोहली (75) का नंबर आता है.

Tags

Advertisement