Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ..तो युवराज के पिता की वजह से शादी में नहीं आए धोनी !

..तो युवराज के पिता की वजह से शादी में नहीं आए धोनी !

युवराज सिंह और हेजल कीच एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी में क्रिकेट की दुनिया से विराट कोहली, जहीर खान, अनिल कुंबले सरीखे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए.

Advertisement
  • December 6, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : युवराज सिंह और हेजल कीच एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी में क्रिकेट की दुनिया से विराट कोहली, जहीर खान, अनिल कुंबले सरीखे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जो युवराज की शादी में शामिल नहीं हुए और वो हैं भारतीय टीम के T20 और वनडे ‘कप्तान महेंद्र सिंह धोनी’.
 
अच्छी तालमेल के बावजूद नहीं हुए शामिल
युवराज ने 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज से और 2 दिसंबर को गोवा में हिन्दू रीजि-रिवाज से हेजल संग शादी रचाई. शादी के दोनों दिन ही टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समारोह में मौजूद नहीं हुए. युवराज और धोनी की मैदान पर और मैदान के बाहर अच्छा तालमेल है और शादी के दौरान धोनी इंडिया में ही थे फिर भी युवराज की शादी में शामिल नहीं हुए.
 
 
ये है वजह !
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज के पिता योगराज सिंह को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है. 2015 वर्ल्ड कप में युवराज का चयन ना होने को योगराज ने धोनी को जिम्मेदार ठहराया था. युवराज का वर्ल्ड कप टीम में चयन ना होने के बाद योगराज सिंह ने धोनी को काफी बुरा भला कहा था. यहां तक की योगराज सिंह ने धोनी को घटिया इंसान कहते हुए उनपर थप्पड़ तक जड़ने की बात कही थी. जिस कारण धोनी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए.
 
बता दें कि युवराज की शादी के बाद अब 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन रखा जाएगा.

Tags

Advertisement