ट्रेंटब्रिज. बेहतरीन फार्म में चल रहे इंग्लैंड कैप्टन इयॉन मॉर्गन और जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. केन विलियमसन की शानदार फिफ्टी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर हेल्स और रॉय ने तूफानी शुरूआत दिलाई.
ट्रेंटब्रिज. बेहतरीन फार्म में चल रहे इंग्लैंड कैप्टन इयॉन मॉर्गन और जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. केन विलियमसन की शानदार फिफ्टी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर हेल्स और रॉय ने तूफानी शुरूआत दिलाई. जिसके बाद रूट और मोर्गन ने टीम को आसानी से जीत दिला दी.
मॉर्गन ने 113 रनों की तूफानी पारी खेली. वनडे में यह उनका छठा शतक रहा. सीरीज में दूसरा शतक लगाने वाले रूट ने भी नाबाद 106 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज हेल्स ने मात्र 38 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हेल्स ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (38) के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 11 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी निभाई.
इससे पहले केन विलियमसन की बड़ी अर्धशतकीय पारी और टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले विलियमसन 90 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 70 गेंद खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा ग्रांट इलियट (नाबाद 55) और मार्टिन गुप्टिल (53) ने भी अर्धशतक जमाए.