नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का आज जन्मदिन है. जडेजा आज 28 साल के हो चुके हैं. भारतीय टीम के T20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद एक बार जडेजा को ‘सर जडेजा’ कहा था जिसके बाद वो इसी नाम से फेमस हो गए.
जडेजा ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए जानते हैं रवींद्र जडेजा के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
राजपुत खानदान
राजपुत खानदान से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र जडेजा के पिता एक प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में वॉचमैन का काम करते थे. आज क्रिकेट की दुनिया में हर कोई जडेजा को जानता है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जडेजा ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. दरअसल 2005 में मां की एक दुर्घटना में मौत हो जाने से उन्हें काफी सदमा पहुंचा था जिसके बाद वो क्रिकेट छोड़ना चाहते थे. लेकिन उनके परिवार और बहन के समझाने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए क्रिकेट खेलना जारी रखा.
टीम इंडिया में मौका
2009 में जडेजा को टीम इंडिया में मौका मिला. इसके बाद 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. खराब दौर के चलते एक ऐसा भी दौर आया था जब जडेजा को टीम से खराब प्रदर्शन के चलते करीब 14 महीने टीम से बाहर रहना पड़ा लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की.
घुड़ सवारी पंसद
खिलाड़ी अपना खाली समय प्रैक्टिस करने में बिताते थे वहीं जडेजा अपना खाली समय में घुड़ सवारी किया करते है. 14 महीने टीम से बाहर रहने के दौरान भी उन्होंने प्रैक्टिस कर और घुड़ सवारी ज्यादा की. जडेजा के मुताबिक घुड़ सवारी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है.
शादी में विवाद
जडेजा के शादी के वक्त फायरिंग करने से विवाद हो गया. दरअसल जडेजा की बारात में एक बाराती ने बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी. जडेजा ने राजकोट में मंगेतर रीवाबा के साथ शादी की थी. बारात में बाराती ने हवा में गोलियां चला कर खुशी का इजहार कर रहे थे. जिस कारण शादी में काफी विवाद हो गया था.
फिलहाल जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन कर रहें है.