नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. इस मैच की पिज के बार में क्यूरेटर का कहना है कि ये पूरी तरह से स्पिनरों के लिए मददगार होगी. पिच क्यूरेटर रमेश के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम का विकेट दूसरे दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद देने लगेगी.
भारत पांच मैचों की सीरीज में अभी इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. भारत आठ दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा और माना जा रहा है कि इस बार यहां की पिच का मिजाज खास नहीं बदलेगा और फिर से स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं.
क्यूरेटर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच दूसरे दिन शाम या तीसरे दिन की सुबह से ही टर्न लेना प्रारंभ कर देगी. उन्होंने बताया कि पिच पर से घास हटा दी गई है और इसकी लगातार वाटरिंग की जा रही है. इंग्लैंड के लिए निश्चित ही क्यूरेटर का यह बयान परेशानी करने वाला होगा. इस टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड टीम के वापसी के प्रयासों को न सिर्फ करारा झटका लग सकता है बल्कि उस पर एक और हार का खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इसी मैच के बाद सचिन रमेश तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. उस मैच में भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था.