भारतीय क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले फातुल्लाह में दोनों टीमें के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा था और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई थी. विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर भारतीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे.
मीरपुर. भारतीय क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले फातुल्लाह में दोनों टीमें के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा था और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई थी. विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर भारतीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे.
बांग्लादेश के साथ श्रृंखला के तीनों एकदिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने हैं. तीनों मैच दिन-रात के होंगे. जहां तक मुकाबले की बात है तो भारतीय टीम निश्चित तौर पर बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत और संतुलित है. खासकर विश्व कप प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम से उम्मीदें और ज्यादा होंगी. विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही थी और उस मैच में हुए अंपयारिंग ने काफी विवाद पैदा किया था. ऐसे में बांग्लादेश उस हार का बदला लेना चाहेगा.
भारत ने इस श्रृंखला के लिए करीब-करीब उन्हीं खिलाड़ियों को चयन किया है जो विश्व कप में भी टीम के साथ थे. दोनों टीमों के बीच इससे पहले 29 एकदिवसीय मैच हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश केवल तीन में जीत हासिल कर सका है जबकि 25 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच रद्द हुआ है।
विश्व रैंकिंग के लिहाज से बात करें तो भारत अगर इस श्रृंखला को 3-0 से जीतता है तो भी उसके रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा. भारतीय टीम फिलहाल 117 अंकों के साथ आस्ट्रेलिया (129) के बाद दूसरे स्थान पर है. भारत हालांकि कुछ अंक और हासिल कर आस्ट्रेलिया से दूरी के अंतर को कुछ हद तक जरूर कम कर सकेगा. वहीं, भारत अगर 2-1 से जीतता है तो उसके अंकों पर कोई असर नहीं होगा. इतने ही अंतर से भारतीय टीम अगर हारती है तो उसके दो अंक कम जरूर हो जाएंगे लेकिन फिर भी वह न्यूजीलैंड से ऊपर दूसरे स्थान पर बनी रहेगी.
टीम (संभावित):
बांग्लादेश टीम : मशरफे मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, रोनी तालुकदार, मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास.
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल.
एजेंसी