नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढ़ा कमेटी के बीच सिफारशों को लागू करने को लेकर गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई कोर्ट ने टाल दी है.
9 दिसंबर तक टाला
बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को मानने से इनकार कर रहा है. जिसको लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने 9 दिसंबर तक के लिए इसे टाल दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि बोर्ड को हर हाल में कमेटी की सिफारिशें माननी ही होंगी.
फंड रोका
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें न मानने तक बीसीसीआई के जरिए राज्य क्रिकेट संघों को जारी किए जाने वाले फंड पर भी रोक लगा दी गई थी. जिस कारण भारत आई इंग्लैंड की टीम को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
बता दें कि बीसीसीआई 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पदाधिकारी बनने के अयोग्य, एक राज्य एक मत की नीति और दो कार्यकालों के बीच 3 साल तक का कोई पद नहीं संभालने का विरोध कर रहा है.