Video : शादी का मना ऐसा जश्न की गोवा एयरपोर्ट पर ही नाचने लगे युवराज और हेजल
Video : शादी का मना ऐसा जश्न की गोवा एयरपोर्ट पर ही नाचने लगे युवराज और हेजल
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी रचाई है. युवराज ने हेजल से पहले चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज से शादी की और फिर गोवा में हिन्दू रीति-रिवाज से भी शादी की.
December 4, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी रचाई है. युवराज ने हेजल से पहले चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज से शादी की और फिर गोवा में हिन्दू रीति-रिवाज से भी शादी की. युवराज शादी के जश्न में इतने डूबे हुए दिखाई दिए की गोवा के एयरपोर्ट पर ही हेजल संग भांगड़ा करने लगे.
हर दिन युवराज की शादी के नए वीडियो सामने आ रहें हैं. इन वीडियो की लिस्ट में एक और वीडियो अब जुड़ चुका है. इस वायरल में वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज अपनी नई नवेली पत्नी हेजल के साथ गोवा एयरपोर्ट पर ही भांगड़ा करने लगे. इस भांगड़ा डांस में हेजल ने भी युवराज का जमकर साथ दिया. डांस इतना मजेदार था कि वहां मौजूद लोग डांस को अपने मोबाइल में कैद करने लगे.