2nd T20I: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच रविवार, 7 जुलाई को 5 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा. पहले मैच हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दर्शक भारत और जिम्बॉब्वे (Ind vs Zim) के बीच मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं ?
Ind vs Zim मैच कैसे देखें लाइव ?
पांच मैचों की T20I सीरीज में से भारत पहला मैच जिम्बॉब्वे से हार गया है. अब युवा भारतीय टीम से 2nd T20I मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. भारतीय दर्शक 2nd मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि लाइव मैच देखने के लिए दर्शकों को क्या करना होगा.
फोन और लैपटॉप पर मैच लाइव देखने के लिए दर्शकों को अपने डिवाइस पर सोनी लिव एप्प डाउनलोड करना होगा या फिर सोनी लिव की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी लाइव मैच देखा जा सकता है. भारत और जिम्बॉब्वे के बीच मैच को देखने के लिए दर्शकों को सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. सोनी लिव पर तीन प्लान उपलब्ध हैं. जिसमें सबसे सस्ता प्लान 399 रुपए का है.
भारत और जिम्बॉब्वे के बीच टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी आदि चैनलों पर दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
भारत-जिम्बॉब्वे टीम की संभावित प्लेइंग 11 ?
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11
तदिवानाशे मारुमनी/ इनोसेंट कैया/ अंतुम नकवी, वेसली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा.