नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर यानि आज पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में खेला जाएगा। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका जीत कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए हुआ है। ऐसे में कप्तान शिखर धवन के पास सीरीज में वापसी […]
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर यानि आज पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में खेला जाएगा। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका जीत कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए हुआ है। ऐसे में कप्तान शिखर धवन के पास सीरीज में वापसी करने का आज एकमात्र मौका होगा। वरना साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हारने पर सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं। भारत को इस मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब कप्तान आज के मुकाबले से श्रृंखला में वापसी करना चाहेंगे। अगर बात रांची में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर अब तक कुल 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया को मात्र 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर अपना पहला मैच खेला था।
रांची के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अब तक कुल 5 मुकाबलों में से भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला। टीम इंडिया ने यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में अपना वनडे मुकाबला खेला था, जिसमें 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी, जबकि इसके अगले मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया, जिसमें 3 विकेट से जीत मिली थी।
इस मैदान पर खेले गए आखिरी दो मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 का था, जिसमें 19 रनों से शिकस्त मिली। वहीं साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और सीरीज का पहला मुकाबला बहुत ही नजदीकी अंतर से गंवाना पड़ा है, ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम का इस मैच में जीतना इतना आसान नहीं होगा।