नई दिल्ली: टीम इंडिया में अभी शादियों का दौर चल रहा है. 30 नवंबर को क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी के बाद अब एक और भारतीय क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 9 दिसंबर को फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा के घर शादी का बैंड बजने वाला है.
ईशांत 2 दिसंबर को पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने गए थे. पीएम से अपनी मीटिंग की फोटो ईशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पीएम को इन्वाइट करने वो अपनी मंगेतर प्रतिमा के साथ गए थे. ईशांत और प्रतिमा की सगाई इसी साल 19 जून को हुई थ. प्रतिमा इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर हैं.
पीएम को इन्वाइट करने के बाद इशांत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंचे. उनसे पहले उनके पिता विजय कुमार शर्मा और भाई राजीव महाजन भी पीएम से मिले थे. ईशांत की फैमिली के करीबी राजीव गुप्ता ने बताया कि मोदी जी ने कहा था कि अगर मैं शादी में नहीं आ पाता तो ईशांत और उनकी पत्नी को मुझसे मिलने भेजना. उन्होंने बताया कि पीएम ने पूछा था कि लड़की कहां की है? जब हमने बताया कि बनारस की है तो उन्होंने कहा मतलब हमारी जगह से है.
बनारस की हैं प्रतिमा
वैसे तो ईशांत शर्मा की शादी का मेन प्रोग्राम दिल्ली में होगा लेकिन क्योंकि प्रतिमा वाराणसी की रहने वाली हैं इसलिए कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी. प्रतिमा की चार बहनें हैं- प्रियंका, दिव्या, प्रशांति और आकांक्षा. ये सभी बास्केटबॉल खेलती हैं. वहीं प्रतिमा सिंह का छोटा भाई विक्रांत सिंह नेशनल लेवल का फुटबॉलर है.
प्रतिमा ने डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई की है और वो दिल्ली यूनीवर्सिटी की बॉस्केट बॉल टीम की कैप्टन रह चुकी हैं. प्रतिमा ने 2010 के एशियन खेलों में भी हिस्सा लिया था. ईशांत और प्रतिमा की पहली मुलाकात डीडीए बॉस्केट बॉल ग्राउंड पर हुई थी.