Advertisement
  • होम
  • खेल
  • उसेन बोल्ट की रफ्तार पड़ी धीमी, खुद का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी पैरों में जान नहीं

उसेन बोल्ट की रफ्तार पड़ी धीमी, खुद का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी पैरों में जान नहीं

दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है. सबसे तेज दौड़ने वाले जमैका के इस धावक में अब खुद के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की भी क्षमता नहीं है.

Advertisement
  • December 3, 2016 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जमैका : दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है. सबसे तेज दौड़ने वाले जमैका के इस धावक में अब खुद के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की भी क्षमता नहीं है. बोल्ट का कहना है कि उनका अंतिम सत्र में 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है.
 
दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का कहना है कि अपने आखिरी सत्र में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की कोई योजना नहीं है. उनका मानना है कि वो अब खुद का 19.19 सेकेंड का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने तक की स्थिति में भी नहीं हैं.
 
साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट
‘साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ का छठी बार आईएएएफ का पुरस्कार जीतने के बाद बोल्ट ने कहा कि उन्होंने रियो डि जिनेरियो ओलंपिक में 19 सेकेंड से कम के बैरियर को तोड़ने  का सोचा था लेकिन अब मानना है कि उनके पैरों में इतनी जान नहीं बची है कि वो इस रिकार्ड को तोड़ सकें.
 
बता दें कि रियो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड उनके नाम है. हाल ही में उन्होंने एथलेटिक्स से संन्यास लेने की तरफ इशारा भी किया था.

Tags

Advertisement