मकाउ : भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल को शुक्रवार को मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. विश्व की 10वीं रैंकिग खिलाड़ी सायना को क्वार्टर फाइनल में 226वीं रैंक की खिलाड़ी ने हरा दिया.
शुक्रवार को खेले गए मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होते हुए सायना को चीन की झांग यिमान के हाथों हार मिली. इस हार के साथ ही सायना अब मकाउ ओपने से बाहर हो चुकी हैं. चोट से उभरकर वापसी करने वाली सायना को 21-12 और 21-17 से मुकाबले में मात मिली.
भारतीय चुनौती खत्म
इस हार के साथ ही टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी खत्म हो चुकी हैं. रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधू ने टूर्नामेंट से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था.
बता दें कि टूर्नामेंट की टॉप रैंकिंग खिलाड़ी सायना का 226 वीं रैंक की खिलाड़ी झांग के खिलाफ यह पहला मुकाबला था.