Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI ने राज्य संघों से कहा- ‘प्लान बी’ तैयार रखें

BCCI ने राज्य संघों से कहा- ‘प्लान बी’ तैयार रखें

लोढ़ा कमेटी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच गतिरोध जारी है. लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशों पर अपना विरोध कायम रखते हुए अब बीसीसीआई इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के 5 दिसंबर को आने वाले फैसले का इंतजार कर रहा है.

Advertisement
  • December 3, 2016 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : लोढ़ा कमेटी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच गतिरोध जारी है. लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशों पर अपना विरोध कायम रखते हुए अब बीसीसीआई इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के 5 दिसंबर को आने वाले फैसले का इंतजार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक अगर राज्य एसोसिएशन के पक्ष में फैसला नहीं आता है उनको ‘प्लान बी’ तैयार रखने को कहा है.
 
दरअसल, बीसीसीआई की हुई बैठक में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन सूत्रों की मानें तो राज्य क्रिकेट संघों को कहा गया है कि वे अपना प्लान-बी तैयार रखें. राज्यों को दूसरी रणनीति बनाए रखने के लिए कहा गया है ताकि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पक्ष में न आए तो ऐसी स्थिति में राज्य क्रिकेट संघ तैयार रहें.
 
त्रिपुरा और विदर्भ शामिल नहीं
इस बैठक में त्रिपुरा और विदर्भ के क्रिकेट एसोसिएशन मौजूद नहीं थे. दोनों पहले ही लोढ़ा कमेटी के सुधारों की सिफारशों को लागू करने का मन बना चुके हैं. वहीं बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के के मुताबिक कोहरे की वजह से फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पाई जिसकारण वो बैठक में मौजूद नहीं थे.
 
वहीं लोढ़ा कमेटी पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई को पर्यवेक्षक नियुक्त करने और बीसीसीआई पदाधिकारियों को बर्खास्त करने का आग्रह भी किया है. बता दें की बीसीसीआई 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पदाधिकारी बनने के अयोग्य, एक राज्य एक मत की नीति और दो कार्यकालों के बीच 3 साल तक का कोई पद नहीं संभालने का विरोध कर रहा है.

Tags

Advertisement