नई दिल्ली : 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज से और फिर 2 दिसंबर को गोवा में एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ शादी रचाई. गोवा की शादी में युवराज-हेजल ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. स्टार की मौजूदगी और गोवा जैसी शानदार जगह की वजह से युवराज की शादी यादगार बन गई.
गोवा में समुद्र किनारे युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ सात फेरे लिए. युवराज की शादी में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पहुंचें लेकिन इस बार चंडीगढ़ की शादी से बात थोड़ी अलग थी क्योंकि इस बार विराट के साथ अनुष्का शर्मा भी शादी में मौजूद थीं. इनके अलावा शादी में टीम इंडिया के कई नए और पुराने क्रिकेटर भी शामिल हुए.
हेजल की मां हिंदू हैं जिस वजह से वे हिंदू रिवाजों से भी शादी कराना चाहतीं थीं. शादी में युवराज ने गोल्डन कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहने काफी फब रहे थे. इसके उपर उन्होंने गोल्डन जैकेट भी पहनी थीं.
इस शादी में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदे के साथ नजर आए. क्रिकेटर के अलावा बॉलीवुड से जगत की भी कई मशहूर हस्तियां युवी की शादी में शामिल हुईं. वहीं कॉरपोरेट जगत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी गोवा की शादी में शामिल हुए.
युवराज सिंह ने गोवा के मोरझिम में हेजल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया.