Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चीकू का ‘चाचा चौधरी’ वाला दिमाग भी चकरा गया!

चीकू का ‘चाचा चौधरी’ वाला दिमाग भी चकरा गया!

कौन होंगे मुंबई के 11 महारथी. युवी की शादी के हैंगओवर से निकलकर कैप्टन कोहली की नई टेंशन के यूं तो जरूरत से ज्यादा हल मौजूद हैं लेकिन मामला राइट च्वाइस पर अटक गया है.

Advertisement
  • December 2, 2016 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कौन होंगे मुंबई के 11 महारथी. युवी की शादी के हैंगओवर से निकलकर कैप्टन कोहली की नई टेंशन के यूं तो जरूरत से ज्यादा हल मौजूद हैं लेकिन मामला राइट च्वाइस पर अटक गया है. 
 
केएल राहुल, रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल के बीच विराट कोहली के लिए चुनाव करना मुश्किल हो गया है. कोहली मान रहे हैं कि विकेट के पीछे और बल्ले से पार्थिव का प्रदर्शन कतई बाहर बिठाने लायक नहीं लेकिन प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त अब सुननी तो सलेक्टर्स की भी पड़ती है. 
 
स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर साहा को नजरअंदाज करना मुश्किल है. वहीं, राहुल फिट हैं, तो मुरली विजय-लोकेश राहुल की जोड़ी को तोड़ पार्थिव को फिट करना और भी मुश्किल है. ऐसे में प्लेइंग 11 के लिए विराट की पसंद कौन हो सकते हैं, ये ​देखिए इंडिया न्यूज के शो ‘रनयुद्ध’ में. वीडियो में देखें पूरा शो.  

Tags

Advertisement