Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध : विराट का सबसे बड़ा राज़, कैमरे पर हुआ पर्दाफाश !

रनयुद्ध : विराट का सबसे बड़ा राज़, कैमरे पर हुआ पर्दाफाश !

नई दिल्ली : विराट कोहली क्रिकेट की मौजूदा दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ ही नहीं हैं बल्कि सबसे शातिर भी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में विराट ने सिर्फ एक बदलाव किया और पूरी सीरीज़ का नतीजा बदल दिया.

Advertisement
  • December 1, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विराट कोहली क्रिकेट की मौजूदा दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ ही नहीं हैं बल्कि सबसे शातिर भी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में विराट ने सिर्फ एक बदलाव किया और पूरी सीरीज़ का नतीजा बदल दिया. 
 
इस बार जब इंग्लैंड हिंदुस्तान के दौरे पर आई तो विराट ने पहले ही अपना होमवर्क कर रखा था. एक ओर जहां विराट 2014 में लेग स्टंप का गार्ड लेकर क्रीज पर खड़े होते थे, वहीं मौजूदा सीरीज़ में वो मीडिल स्टंप का गार्ड ले रहे हैं.
 
लेग स्टंप के गार्ड से ये होता था कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर विराट शॉट लगाने जाते थे तो पैर के साथ बल्ला वहां नहीं पहुंचता था. नतीजा विराट विकेट के पीछे कैच आउट हो रहे थे.
 
इस सीरीज़ में विराट ने मीडिल स्टंप का गार्ड लिया है. इससे फायदा ये हो रहा है कि वो ऑफ स्टंप की गेंदों को ना सिर्फ छोड़ रहे हैं बल्कि जो भी कवर ड्राइव लगा रहे हैं. बल्ले के साथ साथ पांव भी पहुंच रहे है.
 
नतीजा एंडरसन और ब्रॉड विराट के खिलाफ बेअसर साबित हो रहे हैं. विराट ने एंडरसन और ब्रॉड की स्विंग को खत्म करने के लिए गार्ड और पोजिशन बदली है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement