कोलंबिया : ब्राजील की एक फुटबॉल क्लब टीम को लेकर जा रहा चार्टड प्लेन मंगलवार को कोलंबिया के पहाड़ों में क्रैश हो गया था. इस हादसे में 75 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी और 6 लोग ही जिंदा बच पाए हैं. एक लीक हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग के मुताबिक विमान में ईंधन के खत्म हो जाने से यह हादसा हुआ था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर ट्रैफिक टावर के टेप में यह सुना जा सकता है कि एक पायलट बार-बार इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आने और ईंधन की कमी की वजह से विमान को उतारने की इजाजत मांग रहा था. टेप के अंत में पायलट कहता है कि प्लेन 9000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है.
दोनों ब्लैक बॉक्स मिले
वहीं जांचकर्ताओं ने अभी तक हादसे से जुड़ी किसी वजह की घोषणा नहीं की है. इस दुर्घटना में ब्राजील के शापेको एनसी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों सहित क्रू मेंमबर और 20 पत्रकार की भी मौत हो गई. बता दें कि प्लेन के दोनों ब्लैक बॉक्स खोज लिए गए हैं और हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी आने में अभी काफी वक्त लग सकता है.