नई दिल्ली: भारत में खेले जाने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेगी. पाकिस्तान टीम की गैर मौजूदगी में मलेशिया उसकी जगह इस वर्ल्ड कप में खेलेगी.
पाकिस्तान की पुरुष जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों को वीजा आवेदन आधिकारिक समय सीमा के बाद किया गया. जिसके बाद क्वालिफाई करने के बावजूद उसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने उसे बाहर करने का फैसला लिया है. जिसके बाद मलेशिया को इस वर्ल्ड कप में जगह मिल गई है.
टूर्नामेंट में किया था क्वालीफाई
अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के मुताबिक मलेशिया की जूनियर पुरुष हॉकी टीम भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जगह लेगी. पाकिस्तान की टीम के हिस्सा ना लेने से फेडरेशन को अफसोस है. इस टीम ने आधिकारिक रुप से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम का 4 दिसंबर को भारत में आना तय किया था.
बता दें कि वर्ल्ड कप इसी साल 8 से 18 दिंसबर तक लखनऊ में खेला जाना है.