मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के कैरियर को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है. सहवाग ने कहा कि विराट आज जिस मुकाम पर पहुंचे है उसके पीछे पूर्व कप्तान धोनी का हाथ है. सहवाग ने बताया कि 2012 में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही थी तो उस समय चयनकर्ता विराट कोहली को ड्रॉप करना चाहते थे. लेकिन महेंद्र सिंह धौनी ने उनका कैरियर बचा लिया था और कोहली को टीम में शामिल कराया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन सहवाग कमेंट्री कर रहे थे। लंच ब्रेक के दौरान वीरू ने ये कहते हुए सभी के होश उड़ा दिए कि 2012 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उन्होंने मिलकर कोहली की जगह बचाई थी.
सहवाग ने कहा कि 2012 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीसरे टेस्ट में जोकि पर्थ में खेला गया था, में विराट की जगह रोहित शर्मा को रखना चाहते थे, लेकिन धोनी ने कोहली की बचाव किया. इस मैच में कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 75 रन बनाए थे. दूसरी पारी में तो कोहली भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे थे.
इस दौरे पर एडिलेड में हुए चौथे टेस्ट मैच में कोहली ने सेंचुरी भी जड़ी थी. ये सीरीज कोहली के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.