मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 417 रन बनाए. पहली पारी में एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन भारत के 7वें, 8वें और 9वें नंबर के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए भारत को संकट से निकालकर बढ़त भी दिलाई और साथ में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला.
204 रनों पर छह विकेट गिरे
भारत के एक समय 204 रनों के स्कोर पर छह विकेट गिर चुके थे. उसके बाद 7वें नंबर पर आए बललेबाज रविचंद्रन अश्विन, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने पारी को संभाला और तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाला.
INDvENG: अश्विन के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में पहली बार
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. भारत की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन ने 72 रन, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 90 रन और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जयंत यादव ने 55 रन की पारी खेली.
इन तीनों निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड पर 134 रन की अहम बढ़त हासिल करने में भी कामयाब रही.