मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कदम हार की ओर बढ़ चले हैं. दूसरी पारी में इंग्लैंड के 78 रनों पर 4 विकेट गिर चुके हैं, जब वो अभी भारत के पहली पारी के स्कोर से 56 रन पीछे है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट आर अश्विन ने झटके.
इससे पहले भारत की 417 रनों पर पहली पारी सिमट गई. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की टीम पर 134 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. इस बढ़त में टीम इंडिया के गेंदबाजों का खासा योगदान देखने को मिला है. पहली पारी में भारत की ओर से पांच अर्धशतक लगे. जिसमें से तीन अर्धशतक गेंदबाजों ने लगाए हैं.
204 रनों पर 6 विकेट गिरे
इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन जल्दी विकेट गिरने के कारण एक वक्त टीम को एक 283 रनों का स्कोर पार करना भी मुश्किल लग रहा था. भारत के 204 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे.
अश्विन और जडेजा ने संभाली कमान
इसके बाद भारत के दो दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम की कमान संभाली. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 97 रन जोड़े. जिससे टीम ने ना केवल 283 का स्कोर पार किया बल्कि 300 का आंकड़ा भी पार कर लिया. इसके एक रन बाद ही टीम को अश्विन के रूप में दिन का पहला और टीम का सातवां झटका भी लग गया. अश्विन ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. अश्विन की पारी पर स्टोक्स ने लगाम लगाई और बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया.
शतक से चूके जडेजा
अश्विन के विकेट के बाद क्रीज पर जडेजा जमे हुए थे. इस दौरान जडेजा ने भी अर्धशतक ठोक दिया और शतक के करीब पहुंच रहे थे. लेकिन 90 के स्कोर पर पहुंचते ही रशिद की गेंद पर वोक्स के हाथों आठवें विकेट के रूप में कैच थमा बैठे. इसके साथ ही जडेजा शतक से भी चूक गए. आठवें विकेट के लिए जडेजा और जयंत यादव के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई.
पार्थिव पटेल के डेब्यू के वक्त मौजूदा खिलाड़ी सीख रहे थे क्रिकेट की एबीसीडी!
जयंत यादव भी चमके
जयंत यादव ने भी टीम के स्कोर में अच्छा योगदान दिया और अर्धशतकीय पारी खेली. जयंत यादव के रूप में टीम को नौवां झटका लगा. जयंत को 55 रनों पर स्टोक्स ने मोइन अली के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद उमेश यादव का विकेट भी स्टोक्स ने झटका और टीम इंडिया की पहली पारी पर लगाम लगा दी. यादव को बैरस्टॉव के हाथों कैच आउट करा दिया.
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भी पहली पारी में अर्धशतक बनाया है. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 5 और आदिल रशिद ने 4 विकेट विकेट झटके.