मुंबई : खिलाड़ियों के लिए नौकरी की सुरक्षा की अहमियत के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आगे आए हैं. इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अपील की है.
सचिन के मुताबिक पहले खिलाड़ियों को दूसरी चीजों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं थी. खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान लगाते थे. खिलाड़ी खेल में अपना पुरा योगदान देते थे जिसके काफी बेहतर परिणाम भी मिलते थे. उन्होंने कहा कि वो ये नहीं कह रहे हैं कि आज के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहें लेकिन इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता कि नौकरी की चिंता खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हावी हो रही है.
आज का दौर अलग
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खेल में नौकरी की सुरक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा है कि पहले अनुबंधित खिलाड़ी कम थे और खिलाड़ियों के पास नौकरी की सुरक्षा थी. लेकिन आज के दौर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
मुंबई क्रिकेट में आया बदलाव
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि मुंबई क्रिकेट में यह बदलाव आया है. जिससे वो खुश नहीं हैं और ये अच्छे के लिए बिलकुल भी नहीं है. इसके लिए उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अपील की है कि वे खिलाड़ियों को नौकरी देना शुरू करें.
मुंबई पुलिस जिमखाना के 69वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट 2016-17 के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सचिन ने ये बात कही.