मोहाली : भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के बनाए स्कोर को पार कर लिया. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम को मजबूती देकर ये कारनामा कर दिखाया. भारत ने तीन सौ रनों का स्कोर भी पार कर लिया है. भारत ने सात विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं और 44 रनों की लीड भी हासिल कर ली है.
97 रनों की मजबूत साझेदारी
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 204 रनों पर भारत के छह विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद अश्विन और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाली. टीम को मजबूती देते हुए चौथे दिन भारत को 283 रनों से आगे पहुंचाकर बढ़त हासिल करवाई. दोनों स्पिनर्स के बीच 97 रनों की मजबूत साझेदारी के बदौलत ही टीम 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाई.
300 का आंकड़ा पार करते ही अश्विन की पारी पर स्टोक्स ने लगाम लगाई और बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. अपनी अर्धशतकीय पारी में अश्विन ने 72 रनों का योगदान दिया. फिलहाल क्रीज पर जडेजा 56 रन और जयंत यादव 16 रन बनाकर टीम की कमान संभाले हुए हैं.