Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hong Kong Open: फाइनल में मिली हार, खिताब से चूकी पीवी सिंधू

Hong Kong Open: फाइनल में मिली हार, खिताब से चूकी पीवी सिंधू

चाइना ओपन जीतकर अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधू को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पीवी सिंधू को फाइनल मुकाबले में ताई जू यिंग से मात मिली है.

Advertisement
  • November 27, 2016 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हांगकांग: चाइना ओपन जीतकर अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधू को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पीवी सिंधू को फाइनल मुकाबले में ताई जू यिंग से मात मिली है.
 
लगातार दूसरी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाने वाली सिंधू इस फाइनल को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. यिंग ने सिंधू को 21-15, 21-17 से खिताबी मुकाबले में मात दी. 
 
इससे पहले ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने हांगकांग की यी चियांग को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का सफर तय किया था.

Tags

Advertisement