Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वापसी के साथ ही पार्थिव पटेल ने बनाए दो अनोखे रिकॉर्ड

वापसी के साथ ही पार्थिव पटेल ने बनाए दो अनोखे रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया गया. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले पटेल ने इस वापसी के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

Advertisement
  • November 27, 2016 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया गया. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले पटेल ने इस वापसी के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
 
 
टेस्ट किए मिस
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पार्थिव पटेल को 8 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में मौका मिला है. इस वापसी के साथ ही पटेल ने दो टेस्ट मैच के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पटेल 83 टेस्ट मिस करने के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं. वहीं इनके बाद दूसरे स्थान पर पीयूष चावला हैं. जबकि तीसरे स्थान पर फिर से पार्थिव पटेल हैं.
 
 
टेस्ट मैचों के बीच अंतराल
वहीं इसके अलावा दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा साल के अंतर का रिकॉर्ड भी पटेल ने अपने नाम कर लिया है. 8 साल 105 दिन के अंतराल के साथ ही पार्थिव पटेल पहले पायदान पर आ गए हैं. इस मामले में 6 साल 25 दिन के साथ मोहिंदर अमरनाथ दूसरे स्थान पर है. जबकि विजय मेहरा 6 साल 7 दिन के अंतर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Tags

Advertisement