मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी पर लगाम लगा दी. भारत ने 283 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम को ऑल आउट कर दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 18 रन बना लिए हैं.
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. दूसरे दिन 268 रनों से आगे खेलने आए मेहमान टीम के बाकी दो खिलाड़ियों को 4 ओवर भी ठिक से टिकने नहीं दिया और ऑल आउट कर दिया.
दिन का पहला विकेट शमी ने लिया. उन्होंने आदिल रशिद को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अंतिम विकेट गैरेथ बैटी के रूप में शमी ने लिया. शमी ने बैटी को एलबी़डब्ल्यू आउट करा दिया.
भारत की और से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. भारत की और से मुरली विजय ने 6 रन और पार्थिव पटेल ने 12 रन बनाकर ओपनिंग की है.