Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को मिलेगा ‘लीजेंड अवार्ड’, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ करेगा सम्मानित

मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को मिलेगा ‘लीजेंड अवार्ड’, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ करेगा सम्मानित

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम अब एक और उपलब्धि हासिल करने वाली है. मेरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ यानी एआईबीए के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘लीजेंड अवार्ड’ से नवाजा जाएगा.

Advertisement
  • November 26, 2016 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम अब एक और उपलब्धि हासिल करने वाली है. मेरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ यानी एआईबीए के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘लीजेंड अवार्ड’ से नवाजा जाएगा.
 
सम्मान के लिए मेरीकॉम का कहना है कि वो एआईबीए अध्यक्ष और अधिकारियों का इस पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करती हैं. इस सम्मान से भारतीय युवा मुक्केबाजी के प्रति प्रेरित होगा और कड़ी मेहनत करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतने सालों तक अगर लोग आपकी उपलब्धियों को याद रखते हैं तो इससे लोंगो का आपके प्रति प्यार का पता चलता है. 
 
ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम को 20 दिसंबर को एआईबीए के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘लीजेंड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि मेरीकॉम अभी राज्यसभा की सांसद भी हैं.

Tags

Advertisement