Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हांग-कांग ओपन 2016: यी चियांग न्‍गान को हराकर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

हांग-कांग ओपन 2016: यी चियांग न्‍गान को हराकर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

भारत की बैडमिंटन सनसनी और रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंच गई है. पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले पिछले सप्‍ताह सिंधू ने चीनी वर्चस्व को तोड़ते हुए चीन ओपन सुपर सीरीज जीती थी.

Advertisement
  • November 26, 2016 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हांग-कांग: भारत की बैडमिंटन सनसनी और रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंच गई है. पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले पिछले सप्‍ताह सिंधू ने चीनी वर्चस्व को तोड़ते हुए चीन ओपन सुपर सीरीज जीती थी. 
 
आज (शनिवार) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू ने हांगकांग की यी चियांग न्‍गान को सीधे सेटों में 21-14, 21-16 से हराकर हांग-कांग की चुनौती समाप्त कर दी. अब फाइनल मैच में पीवी सिंधू का मुकाबला ताई जू यिंग से होगा. 
 
वहीं दूसरी ओर इससे पहले पुरुष वर्ग में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने भी हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया. वर्मा ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी जेन ओ जोर्गेनसेन को 21-19, 24-22 से हराया. 
 
इस मैच के दोनों ही गेम बेहद करीबी रहे पहले गेम ने समीर 21-19 के अंतर से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे गेम में वह जॉर्गेनसेन से 19-20 से पिछड़ रहे थे. इसके बाद समीर ने जोरदार वापसी की और स्कोर को 20-20 से बराबर कर 21-20 की बढ़त बना ली. इस बीच जॉर्गेनसेन ने भी फिर से समीर के साथ स्कोर को बराबर किया और इस तरह अंत में समीर ने मैच पॉइंट से यह मुकाबला 24-22 से अपने नाम कर लिया.
 

Tags

Advertisement