मेलबर्न: चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम को न्यूजीलैंड टीम से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम खिताबी दौड़ से भी बाहर हो गई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. भारत की तरफ से दोनों गोल रुपिंदर पाल सिंह की ओर से किए गए लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से किए गए 3 गोल के कारण भारत को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं
मैच में दूसरे क्वार्टर में रुपिंदर ने टीम को एक गोल की लीड दिला दी. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इसके बाद चौथे क्वार्टर में टीम को एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला. रुपिंदर इस पेनल्टी स्ट्रोक को भी गोल में तब्दील करने में कामयाब रहे.
10 मिनट में दागे 3 गोल
चौथा और अंतिम क्वार्टर काफी रोमांच भरा रहा. तीसरे क्वार्टर तक मजबूत दिख रही भारतीय टीम के खिलाफ अंतिम क्वार्टर में गोल करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मिनट में ही 3 गोल दाग कर भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस हार के बाद भारतीय टीम 27 नवंबर को तीसरे-चौथे स्थान के लिए मलेशिया की टीम से भिड़ेगी.