मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. पहले दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 268 रनों पर मेहमान टीम के 8 विकेट झटक लिए हैं.
पहले दिन इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. दिन का पहला विकेट हसीब हमीद के रूप में उमेश यादव ने लिया. 32 रनों के स्कोर पर पार्थिव पटेल के हाथों हमीद को कैच आउट करा दिया.
रविचंद्रन अश्विन की फिरकी
मेहमान टीम ने अभी 50 का आंकड़ा पार ही किया था कि जो रुट के रूप में जयंत यादव ने टीम को दूसरी सफलता भी दिला दी. जयंत ने 51 के स्कोर पर रुट को एलबीडब्ल्यू आउट किया. टीम का स्कोर वहीं पर था कि अगला ओवर शुरू होते ही कप्तान एलिस्टर कूक को रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी के जाल में फांस लिया और पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया.
144 तक पांच विकेट
मोइन अली को भी भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा टिकने नहीं दिया और शमी ने मुरली विजय के हाथों कैच आउट करा कर टीम को चौथी सफलता दिला दी. इसके बाद जोनी बैरस्टॉव और बेन स्टोक्स ने संभलकर खेलते हुए अपनी पारी को संभालने की कोशिश की और टीम का स्कोर 100 के आंकड़े के पार ले गए. 144 के स्कोर पर टीम को जड़ेजा ने पांचवी सफलता दिलाई और पार्थिव पटेल के हाथों स्टोक्स को स्टंप कराया.
बटलर की पारी पर लगी लगाम
इसके बाद सांतवे नंबर के बल्लेबाज बटलर टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे थे और बैरस्टॉव के साथ टीम के टी ब्रेक तक कमान संभाले हुए थे. टी ब्रेक के बाद जडेजा ने बटलर की पारी पर लगाम लगाई और 43 रनों पर टीम को छठी सफलता दिलाते हुए बटलर को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
जयंत यादव ने झटका बैरस्टॉव का विकेट
जयंत यादव ने अपना अगला शिकार करते हुए बैरस्टॉव को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. शतक के करीब पहुंच रहे बैरस्टॉव को 89 रनों पर ही एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को सातंवी सफलता भी मिल गई. दिन का अंतिम विकेट लेते हुए वोक्स की उमेश यादव ने गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी.
मोहाली में तीसरे टेस्ट के पहले दिन बैरस्टॉव ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों में जडेजा, उमेश यादव, जयंत यादव ने 2 विकेट, शमी और अश्विन ने 1-1 विकेट झटका.