Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट खिलाड़ियों की जेब खाली, बीसीसीआई उपलब्ध कराएगा ‘कैश कार्ड’!

क्रिकेट खिलाड़ियों की जेब खाली, बीसीसीआई उपलब्ध कराएगा ‘कैश कार्ड’!

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन करने के बाद से भारत का नागरिक बैंक और एटीएम के आगे लंबी लाइन में लगा है. जहां देश का आम नागरिक पैसों की कमी से परेशान है वहीं भारतीय टीम के क्रिकेटर्स भी इस समस्या से बच नहीं पाए हैं.

Advertisement
  • November 26, 2016 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन करने के बाद से भारत का नागरिक बैंक और एटीएम के आगे लंबी लाइन में लगा है. जहां देश का आम नागरिक पैसों की कमी से परेशान है वहीं भारतीय टीम के क्रिकेटर्स भी इस समस्या से बच नहीं पाए हैं. कैश की कमी को दूर करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुछ अधिकारियों की जगह सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए ‘कैश कार्ड’ उपलब्ध कराए जाने पर विचार कर रहा है.
 
 
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक बोर्ड टीम के लिए इसकी योजना बना रहा है. कुछ अधिकारियों को यह पहले ही जारी किया जा चुका है. अब इसका विस्तार करने के लिए बाकी खिलाड़ियों और अधिकारियों को भी बोर्ड कार्ड जारी करना चाहता है.
 
पूर्व भुगतान के रूप में कर सकते हैं इस्तेमाल
दरअसल, जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं होता है उन्हें ‘कैश कार्ड’ पूर्व भुगतान के रूप में बैंक जारी करता है. इसका इस्तेमाल लोग बिना बैंक अकांउट के कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड कोषाध्यक्षों के लिए दो दिनों का सेमिनार भी आयोजन करेगा. इसमें वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी पर जानकारी दी जाएगी.
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों को 100 रुपये के नोटों में भुगतान किया गया था. पिछले दो सप्ताह में कैश की कमी की वजह से हालात और खराब हो गए हैं. सुरक्षा के कारण खिलाड़ियों का कतारों में लगना भी सही नहीं है. इसलिए खिलाड़ियों के लिए कैश कार्ड का इंतजाम किया जा रहा है.

Tags

Advertisement