मोहाली: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है. यह टेस्ट मैच मोहाली मैदान में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने मैच का टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव
वहीं टीम इंडिया में इस मैच के लिए दो बड़े बदलाव किए गए हैं. क्रिकेटर केएल राहुल की जगह करुण नायर को इस मैच में जगह दी गई है, इसके साथ ही यह उनका टेस्ट डेब्यू मैच रहेगा.
वहीं रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को दी गई है. बता दें कि इस 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है.
विशापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को शामिल किया गया था. इस मैच को भारत ने जीता था. इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.