Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंडियन सुपर लीग: लगातार चौथी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचे केरल ब्लास्टर्स

इंडियन सुपर लीग: लगातार चौथी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचे केरल ब्लास्टर्स

केरल ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को एफसी पुणे सिटी को 2-1 से हराकर टॉप चार में पहुंच गई हैं. ये केरल की अपने मैदान में लगातार चौथी जीत हैं. ऐसा करने वाली वह आईएसएल की पहली टीम हैं.

Advertisement
  • November 25, 2016 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केरल ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को एफसी पुणे सिटी को 2-1 से हराकर टॉप चार में पहुंच गई हैं. ये केरल की अपने मैदान में लगातार चौथी जीत हैं. ऐसा करने वाली वह आईएसएल की पहली टीम हैं. 
 
शुक्रवार दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सांसे रोक देने वाले इस खेल में केरल के कप्तान एरॉन ह्यूज्स ने विजयी गोल दाग कर केरल को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही केरल अंक तालिका में टॉप चार में पहुंच गया हैं.
 
इस सीजन में केरल की ये लगातार चौथी जीत है. इस कारनामे के साथ ही केरल आईएसएल की वो पहली टीम बन गयी है, जिसने लगातार चार मैच जीते हो.
 
केरल की तरफ से डकंस नाजोन ने सातवें मिनट में एक तेज गोल से केरल का खाता खोला. केरल के कप्तान एरॉन ह्यूज्स ने 57 वें मिनट में केरल की तरफ से दूसरा गोल दाग कर उसे जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
 
रेफरी की तरफ स्टॉप टाइम के बाद 6 मिनट का और एक्स्ट्रा टाइम दिया पर इस एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी पुणे की टीम कोई कमाल नहीं कर पायी.

Tags

Advertisement