हांगकांग: पांच दिन पहले ही चाइना ओपन जीतकर अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधू ने सिंगापुर की शियायु लियांग को हराकर जीत दर्ज की.
क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने लियांग को 21-17, 21-23, 21-18 से मात दे दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए इस जबरदस्त मुकाबले में सिंधू ने पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरा गेम सिंधू को गंवाना पड़ा. इसके बाद वापसी करते हुए तीसरा गेम जीतकर सिंधू ने हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल से हो सकता है. ऐसा तब होगा जब साइना अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की शटलर को हरा देती हो.