Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पार्थिव पटेल के डेब्यू के वक्त मौजूदा खिलाड़ी सीख रहे थे क्रिकेट की एबीसीडी!

पार्थिव पटेल के डेब्यू के वक्त मौजूदा खिलाड़ी सीख रहे थे क्रिकेट की एबीसीडी!

भारत इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगा. इस मैच में साहा की गैर-मौजूदगी की वजह से टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल विकेटकीपिंग की कमान संभालेंगे. आठ साल बाद टीम में वापसी के कारण जहां कई लोग हैरान हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड भी टूट गए हैं.

Advertisement
  • November 25, 2016 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगा. इस मैच में साहा की गैर-मौजूदगी की वजह से टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल विकेटकीपिंग की कमान संभालेंगे. आठ साल बाद टीम में वापसी के कारण जहां कई लोग हैरान हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड भी टूट गए हैं. पटेल ने 2002 में टेस्ट में डेब्यू किया था तब वे सबसे युवा विकेटकीपर थे और अब 31 साल के पटेल मौजूदा टीम में तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.
 
 
कोहली खेलते थे अंडर-14
17 साल की उम्र में पटेल ने डेब्यू किया था. उस वक्त मौजूदा टीम के कई खिलाड़ी स्कूल में पढ़ने जाते थे और क्रिकेट की एबीसीडी सीखते थे. तब मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दिल्ली अंडर-14 टीम का हिस्सा थे और स्कूल जाते थे. पटेल के टेस्ट में डेब्यू के वक्त मौजूदा टीम का एक भी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं था. कोहली ने पटेल के डेब्यू के 9 साल बाद अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.
 
70 साल पहले भी हुआ था कुछ ऐसा
इसके अलावा 70 साल में पहली बार किसी भारतीय ने इतने अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. इससे पहले 1946 में सीके नायडू के साथ 4 खिलाड़ियों ने 10 साल बाद टीम में वापसी की थी. वहीं पार्थिव ने 2008 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उस समय की टीम में शामिल 10 में से आठ खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. अब टीम में उनके अलावा अमित मिश्रा (34) साल और मुरली विजय (32) साल हैं.

Tags

Advertisement