मुबई: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने मजेदार किस्सों के लिए भी जाने जाते हैं. अब सहवाग ने एक ऐसे मजेदार किस्से का खुलासा किया है जब एक गाने के बोल याद ना आने की वजह से उन्होंने मैच ही रुकवा दिया था.
वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक यह मजेदार वाकया अप्रैल 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच का है. इस मैच में सहवाग अपने टेस्ट करियर के दूसरे तीहरे शतक के करीब पहुंच रहे थे. उस वक्त क्रीज पर गेंदबाज का सामना करते समय वो एक गाने की लाइन भूल गए. उसके बाद सहवाग को गाने की आगे की लाइन याद नहीं आई तब तक मैच रुका रहा.
इशांत को कहा गाने के बोल बताने के लिए
सहवाग बताते हैं कि गाने के बोल भूल जाने के बाद उन्होंने पैवेलियन की ओर इशारा करके इशांत शर्मा को बुलाया. इशांत के मैदान पर आने के बाद उससे उनके आईपैड से गाने के बोल सुनकर बताने के लिए कहा. सहवाग ने कहा कि सबको लग रहा था कि उन्होंने इशांत को ड्रिंक लेकर आने के लिए कहा होगा लेकिन कभी-कभी 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल इन सब कामों के लिए भी कर लिया जाता है. सहवाग ‘तू जाने ना’ गाने के बोल भूल गए थे.
‘आ देखें जरा,किसमें कितना है दम’
सहवाग ने बताया कि वे शोएब अख्तर का सामना करते वक्त ‘आ देखें जरा,किसमें कितना है दम’ गाने को गाया करते थे. उन्होंने बताया कि गेंद का सामना करने से पहले वे सोचते रहते हैं उन्हें चौका लगाना है या छक्का. वे ज्यादा सोचने से बचने और अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए गाने गाना शुरू कर देते हैं.
बता दें कि सहवाग गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के जरिए आयोजित किए जाने वाले प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के उद्घाटन समारोह में मुबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें शेयर की.