Hong Kong Open: साइना और सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जगह की पक्की

हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. साइना ने चोट से उबरकर वापसी करते हुए जापान की सयाका सातो को हराया.

Advertisement
Hong Kong Open: साइना और सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जगह की पक्की

Admin

  • November 25, 2016 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोवलून: हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. साइना ने चोट से उबरकर वापसी करते हुए जापान की सयाका सातो को हराया.
 
साइना ने जापान की सयाका सातो को महिला एकल वर्ग में 21-18, 9-21, 21-16 से हरा दिया. पहला गेम जीतने के बाद सायना ने दूसरा गेम गंवा दिया. इसके बाद तीसरे गेम में वापसी करते हुए साइना ने मैच पर कब्जा कर लिया. साइना अब अपना अगला मुकाबला हांगकांग की चियांग नगान यी से खेलेगी.
 
वहीं, अपने करियर का पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने वाली सिंधु ने चीनी ताइपै की सु या चिंग को 21-10, 21-14 से मात दे दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सिंधु का अगला मुकाबला सिंगापुर की शियायु लियांग से होगा.
 
साइना और सिंधु के अलावा पुरुष एकल में समीर वर्मा और अजय जयराम ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह बना ली है.

Tags

Advertisement