Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोहली के समर्थन में आए कुंबले, बॉल टैंपरिंग के आरोपों को बताया बकवास

कोहली के समर्थन में आए कुंबले, बॉल टैंपरिंग के आरोपों को बताया बकवास

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले, ब्रिटिश मीडिया द्वारा कप्तान विराट पर लगाये गए बॉल टैंपरिंग के खिलाफ कोहली के समर्थन में उतर आए हैं. कुंबले ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस प्रकार की खबरों को बकवास करार दिया है.

Advertisement
  • November 24, 2016 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले, ब्रिटिश मीडिया द्वारा कप्तान विराट पर लगाये गए बॉल टैंपरिंग के खिलाफ कोहली के समर्थन में उतर आए हैं. कुंबले ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस प्रकार की खबरों को बकवास करार दिया है.  
 
बता दें कि एक ब्रिटिश अखबार ने पहले टेस्ट की विराट कोहली की कुछ तस्वीरें छापी थीं जिसमें कोहली द्वारा गेंद पर थूक लगाते हुए दिखाया गया था। हालांकि विरोधी इंग्लैंड टीम ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई थी और न ही मैच के आइसीसी रेफरी ने ऐसे कोई सवाल उठाए थे. आइसीसी के नियम के मुताबिक मैच रेफरी को घटना के पांच दिन के अंदर शिकायत दर्ज करानी होती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
 
टीम इंडिया के कुंबले ने इस मामले पर अपना और अपनी टीम का पक्ष रखते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि पहली बात तो, मैं मीडिया में आई इस तरह की किसी भी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. कुंबले ने कहा कि वह ब्रिटिश मीडिया द्वारा रिपोर्ट की गई खबरों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं.  उन्होंने कहा लोग आरोप लगा सकते हैं और मीडिया में जो कुछ लिखना चाहें, लिख सकते हैं. जहां तक हमारा संबंध हैं, हमारा कोई भी खिलाड़ी इस तरह की गतिविधि का हिस्सा नहीं था.
 
 

Tags

Advertisement