Video: ‘पांच साल’ के बच्चे ने खेला अंडर-14 मैच, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के !
Video: ‘पांच साल’ के बच्चे ने खेला अंडर-14 मैच, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के !
सचिन तेंदुलकर ने जहां 15 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत की वहीं अब सचिन की तरह एक और खिलाड़ी आ चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हैरानी तो तब ज्यादा होगी जब इस खिलाड़ी की उम्र के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे.
November 24, 2016 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने जहां 15 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत की वहीं अब सचिन की तरह एक और खिलाड़ी आ चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हैरानी तो तब ज्यादा होगी जब इस खिलाड़ी की उम्र के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. रुद्र प्रताप सिंह नाम के इस खिलाड़ी की उम्र महज ‘पांच साल’ की है.
वायरल वीडियो दो साल पहले खेले गए अंडर-14 मैच का है. इसमें रुद्र प्रताप सिंह दिल्ली अंडर-14 की टीम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. जैसे ही रुद्र मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें देखकर सब लोग हैरान रह गए. पांच साल की उम्र में जहां बच्चा ठीक से पेन्सिल पकड़ना भी नहीं सिखता वहीं इस बच्चे ने अपने हाथ में बल्ले को थाम रखा है. गेंदबाज भी इस खिलाड़ी के आगे बेदम नजर आ रहे हैं.
रुद्र ने अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों को काफी परेशान किया और गेंदबाज उनका विकेट लेने के लिए काफी झूझते नजर आए.