Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पीएम नरेंद्र मोदी को शादी का न्योता देने संसद पहुंचे युवराज सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी को शादी का न्योता देने संसद पहुंचे युवराज सिंह

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. युवराज शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस बीच युवराज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने संसद भी पहुंचे. युवराज संसद अपनी मां शबनम सिंह के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
  • November 24, 2016 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. युवराज शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस बीच युवराज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने संसद भी पहुंचे. युवराज संसद अपनी मां शबनम सिंह के साथ पहुंचे थे.
 
युवराज 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत के अलावा राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं. युवराज का शादी का कार्ड भी अलग अंदाज में डिजाइन किया गया है. उनकी शादी के कार्ड को क्रिकेट की थीम दी गई है. जिसका नाम ‘युवराज-हेजल प्रीमियर लीग’ रखा गया है.
 
 
युवराज ने पिछले साल नवंबर में ही हेजल से सगाई की थी. युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ में 30 नवंबर को होगी. इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में हिंदी रीति-रिवाज से दूसरी बार दोनों शादी करेंगे. 5 दिसंबर को संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन होगा. इसके बाद 7 दिसंबर को दिल्ली के फार्महाउस में रिसेप्शन रखा गया है.

Tags

Advertisement