आईसीसी ने काटे भारतीय टीम के छह अंक, BCCI हुआ नाराज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने की वजह से छह अंकों का खामियाजा उठाना पड़ा है. भारतीय टीम के 6 अंक काटे जाने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
आईसीसी ने काटे भारतीय टीम के छह अंक, BCCI हुआ नाराज

Admin

  • November 24, 2016 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने की वजह से छह अंकों का खामियाजा उठाना पड़ा है. भारतीय टीम के 6 अंक काटे जाने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है. इस फैसले से बीसीसीआई और शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच विवाद भी पैदा हो गया है.  
 
बीसीसीआई के मुताबिक आईसीसी इस बात को अच्छी तरह जानता है कि मौजूदा हालात में जब भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं तब पाकिस्तान के साथ खेलना मुमकिन नहीं हो सकता है. आईसीसी चेयरमैन को भी इस बारे में अच्छे से मालूम है कि खेलने के लिए सरकार से मंजूरी लेना आवश्यक है.
 
1 से 31 अक्टूबर तक होनी थी सीरीज
दरअसल, 1 से 31 अक्टूबर तक भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी थी लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण ये सीरीज नहीं हो सकी. जिस कारण भारतीय महिला टीम के छह अंक काट लिए गए हैं.
 
बता दें कि इस समय भारत जहां आईसीसी रैंकिंग में चौथे पायदान पर है वहीं पाकिस्तान आठवें स्थान पर है.

Tags

Advertisement