मुंबई: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैन करने का असर देशभर में देखा जा रहा है. नोटबंदी के कारण बैंको और एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को लंबी कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. नोटबंदी की वजह से शादी वाले घरों में भी इसका असर देखा जा रहा है. इस असर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल भी परेशान दिखाई दिए हैं.
दरअसल, पाटिल के बेटे की शादी है. नोटबंदी के कारण शादी के माहौल में पाटिल को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. पाटिल जब बैंक में पैसे निकलवाने गए वहां उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.
जानकारी के अभाव में पैसे नहीं निकाल सके
नोटबंदी के कारण सरकार ने आदेश जारी किया है जिनके घर में शादी है वो बैंक से ढाई लाख रुपये तक की रकम निकाल सकते हैं लेकिन जब संदीप पाटिल अपनी पत्नी के साथ मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिवाय पार्क ब्रांच में गए तो पैसे पैसे निकालने के लिए लागू किए गए नए नियमों के बारे में जानकारी के अभाव में वो पैसे नहीं निकाल सके.
पाटिल के मुताबिक कोर्ट मैरिज होने के कारण उनके पास शादी का कार्ड नहीं था. जिसके बाद बैंक मैनेजर ने कहा कि शादी का कार्ड दिखाने के बाद ही पैसे दिए जाएंगे. हालांकि परेशानी झेलने के बावजूद पाटिल ने नोटबंदी का समर्थन किया है.
ये है नया आदेश
बता दें कि जिनके घर में शादी है वो 30 दिसंबर तक अपने अकाउंट से 2.5 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक ये पैसा अकाउंट में आठ नवंबर से पहले जमा हुए होने चाहिए. 30 दिसंबर से पहले होने वाली शादियों के लिए ही ये सुविधा है. दूल्हा-दुल्हन या फिर उनके माता-पिता में से एक व्यक्ति पैसे को निकाल सकेंगे.
वहीं वर-वधु पक्ष अलग अलग 2.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं. रकम निकालने के लिए बैंक को प्रमाण के तौर पर शादी का कार्ड, शादी से जुड़े खर्चों में एडवांस भुगतान की रसीद भी देनी होगी. शादी के कार्ड के साथ वर-वधु की पूरी जानकारी भी देनी होगी.