नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग अब एक वेब सीरीज ‘वीरू के फंडे’ में नजर आएंगे. इस सीरीज में सहवाग जिंदगी के फंडो के बारे में लोगो को बताएंगे. पत्नी से बहस में जीतना हो या सास के तानों से बचना हो, इन सबके रास्ते अब सहवाग अपने फंडो में बताएंगे. इसके अलावा करियर को लेकर परेशान लोगों को भी सहवाग अपने हक का प्रमोशन पाने के तरीके बताएंगे.
बल्लेबाजी की तरह ही रोमांचकारी होगा शो
15 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज ‘वीरू के फंडे’ को सहवाग ही होस्ट करेंगे. सहवाग के मुताबिक ये एपिसोड जिंदगी में चीजों को सरल बनाए रखने के बारे में है. जहां भी गेंद दिखे उसे हिट कीजिए. वीरू के फंडे जिंदगी में उन्होंने जो कुछ भी सीखा है उनके बारे में है. सहवाग को कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनका यह शो उनकी बल्लेबाजी की तरह ही रोमांचकारी होगा.
शो में सहवाग अपने कुछ दोस्तों के साथ रोज की जिंदगी में आने वाली दिक्कतों का सामना करने और उनसे पार पाने के लिए सलाह देंगे. सहवाग के हर एपिसोड 2 मिनट के होंगे. दर्शक इस वीडियो सीरीज को वीयू पर स्ट्रीम कर सकते हैं जो की वीयूक्लिप की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है.