नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा है. ब्रिटेन के एक अखबार ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं. अखबार का दावा है कि कोहली नियमों के खिलाफ गेंद को चमकाते हुए दिखाई दिए हैं.
अखबार के मुताबिक भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली के मुंह में कुछ चीज थी. जिससे निकले थूक से वो गेंद को चमका रहे थे. टीवी कैमरों में यह देखा गया कि कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली मुंह में रगड़ रहे थे और कुछ चीज खा रहे थे. इसके बाद वो गेंद को चमकाने लगे.
हालांकि मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर के जरिए कोहली को ऐसा कुछ करते हुए नहीं पाया गया. इस बारे में इंग्लैंड टीम की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और इस मुद्दे पर टीम ने प्रतिक्रिया देने से भी मना कर दिया है.
अब नहीं हो सकती शिकायत
वहीं आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम अपनी विरोधी टीम या उसके किसी खिलाड़ी पर गेंद से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराना चाहती है तो उसे टेस्ट मैच खत्म होने के पांच दिनों के अंदर ही शिकायत दर्ज करानी होता है. 13 नवंबर को राजकोट टेस्ट खत्म हो गया था. इंग्लैंड को अगर कोई शिकायत दर्ज करनी होती तो वह 18 नवंबर तक हो सकती थी.
बता दें कि राजकोट में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था और दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का तीसरा मुकाबला मोहाली के मैदान पर 26 नवंबर को खेला जाएगा.