Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvENG: चोटिल साहा की जगह लेंगे पार्थिव पटेल, आठ साल बाद टीम में वापसी

INDvENG: चोटिल साहा की जगह लेंगे पार्थिव पटेल, आठ साल बाद टीम में वापसी

भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लग चुका है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमन साहा चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. साहा की जगह अब विकेटकीपिंग के लिए पार्थिव पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

Advertisement
  • November 23, 2016 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लग चुका है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमन साहा चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. साहा की जगह अब विकेटकीपिंग के लिए पार्थिव पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
 
एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस टीम में साहा को भी जगह दी गई थी लेकिन अब साहा को थाई स्ट्रेन की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है. 
 
 
8 साल के बाद वापसी
26 नवंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में 31 वर्षीय पार्थिव पटेल 8 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. पटेल ने 20 टेस्ट मैचों में करीब 30 के औसत के साथ 683 रन बनाए हैं. 
 
बता दें कि पीठ की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.
 
टीम:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या.

Tags

Advertisement