नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 248 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंच गए हैं. कोहली पहली बार आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंचने में कामयाब हुए हैं. आईसीसी की जारी रैंकिंग में विराट करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर आ गए हैं. वहीं गेंदबाजों में अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं.
800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज
भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली 822 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. विशाखापट्टनम टेस्ट में विराट ने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. जिससे कोहली पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे. कोहली 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. दूसरे टेस्ट मैच में कोहली को 97 अंक मिले थे. कोहली से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर और इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर हैं.
अजिंक्य रहाणे को तीन स्थान का नुकसान
वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन 838 अंको के साथ मौजूद हैं. आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. एक पायदान का फायदा लेते हुए इस बार पुजारा 768 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. वहीं इस बार भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. रहाणे तीन स्थान लुढ़क कर 11वें पायदान पर चले गए हैं.
अश्विन टॉप पर कायम
वहीं टेस्ट गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 895 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के बाद अश्विन को 14 अंकों का फायदा हुआ है. इसके बाद स्पिनर रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.