Advertisement
  • होम
  • खेल
  • द. अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर लगा मैच फीस का 100 % जुर्माना

द. अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर लगा मैच फीस का 100 % जुर्माना

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगा है. हालांकि फॉफ डु प्लेसिस को एडिलेड खेलने की अनुमति दी गई है.

Advertisement
  • November 22, 2016 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगा है. हालांकि फॉफ डु प्लेसिस को एडिलेड खेलने की अनुमति दी गई है.
 
फॉफ डु प्लेसिस पर आरोप था कि उन्होंने मिंट खाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट मैच में गेंद का आकार बदलने के लिए गेंद पर मिंट रगड़ा था. डु प्लेसिस पर आचार संहिता की धारा 42.3 के तहत चार्ज लगा था.
 
मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने तीन घंटे की सुनवाई के बाद यह फैसाल सुनाया. हालांकि इसके बावजूद डु प्लेसिस पर आईसीसी ने प्रतिबंध नहीं लगाया है. वे अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 नवम्बर को एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे.
 
24 नवंबर को होने वाला मैच डे-नाइट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज को पहले ही हार चुकी है, लेकिन अब वह अपनी साख बचाने के लिए तीसरे टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगी.

Tags

Advertisement