विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर दी है. भारत ने इंग्लैंड की टीम को 158 रनों पर ऑलआउट कर मैच को अपने नाम किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
405 रनों का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम के 2 विकेट चौथे दिन ही गिर गए थे. इसके बाद पांचवे दिन की शुरुआत में ही बेन डकेट को बिना खाता खोले आउट कर अश्विन ने टीम को दिन की पहली और टीम को तीसरी सफलता दिलाई.
लडखड़ाई पारी
मेहमान टीम ने अभी 100 का आंकड़ा पार ही किया था कि मोइन अली का कैच कप्तान विराट कोहली ने जडेजा की गेंद पर लपक कर इंग्लैंड टीम को चौथा झटका भी दे दिया. इसके बाद जयंत यादव ने बेन स्टोक्स के रूप में टीम को पांचवा विकेट भी दिला दिया. 115 रनों के स्कोर पर जयंत ने स्टोक्स की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
अगले ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने रुट को एलबीडब्ल्यू कर टीम को छठा विकेट भी दिला दिया. इसके बाद आदिल रशिद का विकेट भी शमी ने लिया. रशिद को साहा के हाथों कैच आउट कर इंग्लैंड टीम को सातवां झटका भी दे दिया.
बैक-टू-बैक लिए दो विकेट
अश्विन ने जफर अंसारी को अपने फिरकी के जाल में फंसा कर बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया और टीम को आठवीं सफलता दिलाई. इसके बाद जयंत यादव ने बैक-टू-बैक स्टुअर्ट ब्रो़ड और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की टीम को 158 रनों पर ही ढ़ेर करके रख दिया.
भारत की ओर से अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट झटके. भारत में 246 रनों से दूसरा टेस्ट मैच जीता. इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर को मोहाली के मैदान पर खेलेगा.