Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Survivor Series: रोमांचक मुकाबले में जीते गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर को दी पटखनी

Survivor Series: रोमांचक मुकाबले में जीते गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर को दी पटखनी

WWE में साल के आखिरी सबसे बड़े इवेंट सर्वाइवर सीरीज का 30वां संस्करण कनाडा के टोरंटो में हो रहा है. सर्वाइवर सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच में गोल्डबर्ग ने कुछ ही मिनटों में इस एतिहासिक मैच को अपने नाम कर लिया है. इस मैच में ब्रॉक लैसनर को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
  • November 21, 2016 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
टोरंटो. WWE में साल के आखिरी सबसे बड़े इवेंट सर्वाइवर सीरीज का 30वां संस्करण कनाडा के टोरंटो में हो रहा है. सर्वाइवर सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच में गोल्डबर्ग ने कुछ ही मिनटों में इस एतिहासिक मैच को अपने नाम कर लिया है. इस मैच में ब्रॉक लैसनर को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
 
2 मिनट में जीता मैच 
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच खेले गए मुकाबले में बैल बजते ही लैसनर गोल्डबर्ग को रिंग कॉर्नर पर उठाकर ले गए. जिसके बाद गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए धक्का देकर लैसनर को पटक दिया. इसके बाद गोल्डबर्ग ने लैसनर को 2 स्पीयर दे दिए है और फिर गोल्डबर्ग ने जैकहैमर देकर मैच में 2 मिनट में ही जीत हासिल कर ली.
 
12 साल से था इंतजार
सर्वाइवर सीरीज में खेले गए इस रोमांचक मैच का दर्शकों को पिछले 12 साल से इंतजार था. आखिरी बार इन दोनों स्टार्स के बीच मुकाबला रैसलमेनिया 20 में हुआ था. उस मुकाबले में भी जीत गोल्डबर्ग के हाथों लगी थी. ये दोनों ही स्टार्स का WWE में आखिरी मैच था. ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 20 की हार का बदला सर्वाइवर सीरीज में नहीं ले पाए.
 
बता दें कि सर्वाइवर सीरीज का इतिहास रहा है कि यहां कुछ बड़े डैब्यू और सरप्राइज एंट्री जरूर देखने को मिलती है.

Tags

Advertisement